*ढेंकानाल जिला पूर्व छात्र सम्मेलन*
विद्या भारती, शिक्षा विकास समिति ओडिशा, ढेंकानाल जिला पूर्व छात्र सम्मेलन बुधवार, 14 मई 2025 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ढेंकानाल परिसर में आयोजित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान आनंद राव पारधी, पूर्व क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान दिवाकर जी घोष, पूर्व छात्र परिषद सह प्रान्त
संयोजक श्रीमान रश्मिरंजन दाश, मध्य संभाग संपादक श्रीयुक्त संतोष कुमार परष्टी जैसे प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान आनंद जी ने पंच परिवर्तन में पूर्व छात्रों की भूमिका शीर्षक से भाषण दिया। चर्च्चा सत्रों में पूर्व छात्र पोर्टल पंजीकरण, पूर्व छात्र समूह का गठन, पूर्व छात्रों का व्यक्तिगत विकास, विद्यालय एवं समाज के विकास में पूर्व छात्रों की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा की गई। ढेंकानाल जिले के पांच संकुल 35 शिशु विद्या मंदिरों के कुल 491 पूर्व छात्र उपस्थित थे। इनमें से 30 स्वतंत्र पूर्वछात्र विशेष बैठकें आयोजित की गईं। यह कार्यक्रम ढेंकनाल शिशु विद्या मंदिर के पूर्ण सहयोग से सफल रहा।