fbpx Alumni meet | VB Portal

Alumni meet

alumni meet
reply Share
location_on Puri
date_range 20-05-2025 06:25:46

*पुरी नगर पूर्वछात्र सम्मेलन* 

पुरी नगर के पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, घौडाबाजार, पुरी में किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों में पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री आनंद राव पराधी, शिक्षा विकास समिति, ओडिशा के संपादक डॉ. सरोज कुमार हाथी, पूर्व छात् प्रान्त पालक कार्यकर्ता श्री सत्यनारायण पटनायक और पूर्व छात्र परिषद के संयोजक श्री बजरंग प्रसाद स्वाइं शामिल थे। पूर्वी क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान आनंद जी ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र संगठन के उद्देश्य, पंच परिवर्तन में पूर्व छात्रों की भूमिका तथा देश की वर्तमान परिस्थिति में पूर्व छात्रों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। प्रांतीय संपादक डॉ. सरोज भाई हती पुरी ने अपने भाषण में पूर्व छात्रों को रथ यात्रा की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक के दूसरे चरण में माननीय सत्यनारायण पटनायक, पूर्व छात्र परिषद संयोजक श्री बजरंग प्रसाद स्वाईं, पुरी विभाग निरीक्षक श्री नृसिंह चरण मिश्र, पूर्व छात्र प्रान्त संयोजक श्री देवेंद्र कुमार पटनायक, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घोडावजर पुरी के प्राचार्य श्री प्रसन्न कुमार प्रधान, मधुबन पुरी के प्राचार्य श्री सुरेश कुमार मिश्र एवं जिला प्रमुख श्री दीनबंधु त्रिपाठी ने आगामी रथयात्रा के सेवा कार्य हेतु पूर्व छात्रों की तैयारी के संबंध में प्रमुख पूर्व छात्रों से चर्चा की।