एप्रिल १३ तारीख,रबिबार पूर्वाह्न १० बजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,मधुवन,पुरी में पुरी नगर का पूर्वछात्रों की बैठक अनुष्ठित हुआ है। ईस में प्रान्त पूर्वछात्र पालक कार्यकर्ता श्री सत्यनारायण पट्टनायक, प्रान्त का संयोजक श्री बजरंग प्रसाद स्बाइं ओर प्रान्त पालक श्री देवेन्द्र कुमार पट्टनायक उपस्थिति थे। ३५ पूर्वछात्रों की सहभागिता और आलोचना में पुरी जगन्नाथ रथयात्रा बारे में। सेवा कार्य का योजना प्रस्तुत हुआ।