fbpx दीक्षांत समारोह | VB Portal

दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह
reply Share
location_on Pachore
edit Pankaj nagar.

*देश का भविष्य कक्षाओं के अंदर निर्मित होता है*:-जाटव पचोर। सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा द्वादशी के भैया बहिनों के दीक्षांत समारोह में मुख्य वक्ता श्री भागीरथ जाटव प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पानिया ने अपने वक्तव्य में भैया बहिनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देश के भविष्य का निर्माण उस देश की कक्षाओं में होता है। हमें अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहिए ।मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। सफलता एक दिन में नहीं मिलती है, परंतु एक दिन जरूर मिलती है। श्री जाटव जी ने अपने उद्बोधन में भैया बहिनों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बी एल रुहेला ने भैया बहनों को बताया कि जीवन में कई चुनौतियां आती है, उनसे हमें घबराना नहीं है बल्कि डटकर उनका सामना करना है ।उन्होंने भैया बहिनों को बताया कि अगर आपका पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो आप प्रतिदिन सुबह योग करें योग से हमारा ध्यान एकाग्र होता है। कक्षा द्वादशी के भैया बहिनों अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय एवं आचार्य परिवार ने हमें परिवार जैसा स्नेह दिया। कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल जायसवाल ,उपाध्यक्ष श्री श्रीनाथ जुलानिया, सचिव श्री संतोष पाटीदार, तथा सदस्य श्री मोहन प्रसाद गुप्ता एवं श्री विष्णु नागर एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री गोविंद कारपेंटर मंचस्थ रहे। अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य श्री भगवान सिंह नागर ने कराया एवं अतिथि स्वागत कक्षा एकादशी के भैया अमन सेन ,हरीश कुंभकार एवं बहिन प्रिया माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन भैया विशाल राठौर एवं बहिन रीना गुर्जर ने किया। आभार भैया हरीश कुंभकार ने व्यक्त किया।