fbpx Vidya Bharati alumni council made in Goraksh school- under My School My Pride campaign | VB Portal

Vidya Bharati alumni council made in Goraksh school- under My School My Pride campaign

vidya bharati alumni council made in goraksh school- under my school my pride campaign
reply Share
location_on Tetri Bazar, Uttar Pradesh
edit

रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में विद्या भारती के "मेरा विद्यालय, मेरा गौरव" अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को देर सायं पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी का गठन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने पूर्व छात्र परिषद की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्या भारती के पूर्व छात्र पोर्टल के द्वारा दुनिया में अलग-अलग स्थानों पर रहकर भी अपने आचार्यों व मित्रों से जुड़कर समाज में परिवर्तन लाने हेतु समाजोपयोगी कार्यक्रम चला रहे हैं।

विद्या भारती के पूर्व छात्र परिषद के गठन के पीछे की मंशा नई व पुरानी पीढ़ी का समागम करना है। जिससे विद्यालय में छात्रों के विकास में उनके चिंतन का सीधा उपयोग हो सके। विद्यालय के प्रबंधक श्री मुरलीधर अग्रहरि ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी की प्रधानाचार्या श्रीमती जया मिश्रा अध्यक्ष, ओंकार नाथ पांडेय उपाध्यक्ष, अनूप पाठक सचिव, श्री पतंजलि मिश्र कोषाध्यक्ष, श्री विकास पांडेय व अर्चिष्मान मिश्र मीडिया प्रभारी, श्री गोविंद माधव ,डॉ0 शिवानंद ओझा ,अमित त्रिपाठी ,सुश्री गरिमा जायसवाल, सुश्री रजनी जयसवाल, डॉ0 संजय चौधरी, विनीत श्रीनेत, अविनाश सिंह ,अविनाश जायसवाल, प्रतिमा श्रीवास्तव व मनोज अग्रहरि सदस्य नामित किए गए। नव चयनित अध्यक्षा श्रीमती जया मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा स्वाबलंबी छात्रों का जो गुरुतर दायित्व मुझे मिला है। उसका श्रेष्ठतम रूप से पालन करूंगी। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख श्री गोविंद सिंह ने कराया। संचालन आचार्य श्री वेंकटेश्वर चंद्र मिश्र ने किया। अंत में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री निमिष शुक्ल ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर पूर्व छात्र रविशंकर मिश्र, पंकज सिद्धार्थ ,आदर्श त्रिपाठी ,वाचस्पति चतुर्वेदी, शिवम शुक्ल,नीलेश आनंद श्रीमती रामा मिश्रा, प्रियंकर द्विवेदी तथा जगदीश यादव आदि रहे।